
बीकानेर ।77 वें स्वतंत्रता दिवस उपलक्ष्य पर अमन कला केंद्र उत्तर पश्चिम रेलवे ललित कला एवं सांस्कृतिक संस्था बीकानेर मंडल द्वारा एक शाम आजादी के नाम रेलवे प्रेक्षाग्रह मैं आयोजित प्रोग्राम में राजस्थान की चैंपियन गायिका रुखसाना मिरासी ने ए मेरे वतन के लोगों, तू मेरा कर्मा है तू मेरा धर्मा, तेरी मिट्टी में मिल जावा, जहां डाल डाल पर, मेरा मुल्क मेरा देश देश भक्ति गीत सुनाकर श्रोताओं को मदमस्त कर दिया ।
श्रोताओं ने खड़े होकर तालियां बजाकर उन्हें आशीर्वाद दिया
इस प्रोग्राम में अतिथि मंडल रेल प्रबंधक डॉ आशीष कुमार, पूर्व महापौर हाजी मकसूद अहमद, समाजसेवी इकबाल समेजा ने संयुक्त रूप से उद्बोधन में कहा यह गायिका एक ना एक दिन आगे राजस्थान का नाम रोशन करेगी ।
अध्यक्षता करते हुए एन.डी रंगा ,मंडल रेल उप प्रबंधक रूपेश कुमार व एम आर मुगल ने कहा बीकानेर संभाग ने हमेशा ऐसे लोगों को प्रोत्साहित किया है, विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ प्रवीण चतुर्वेदी, डॉ जैनुल आबेदीन ,सुशील यादव, मो सदीक चौहान, सैयद अख्तर अली मौजूद थे।
संस्था के अनवर अजमेरी ने बताया कि कार्यक्रम में बीकानेर शहर के वरिष्ठ गायक कलाकार एम. रफीक कादरी, अनवर अजमेरी, अहमद हारून कादरी, ख्वाजा हसन कादरी, सिराजुद्दीन खोखर, अनीस खेरादी, डॉ प्रवीण चतुर्वेदी, डॉ हिमांशु दाधीच, डॉ दिनेश शर्मा ,अशोक सोनी जसमतिया ,महेश खत्री एवं कुलदीप ने देश भक्ति व समाज को संदेश देने वाले गीत पेश किए
कार्यक्रम का संचालन एम रफीक कादरी ने किया।