Bikaner Live

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भ्रमण पथ रविंद्र रंगमंच के पास मरुधरा योग एवं पर्यावरण केंद्र पर स्वतंत्र दिवस का कार्यक्रम

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भ्रमण पथ रविंद्र रंगमंच के पास मरुधरा योग एवं पर्यावरण केंद्र पर स्वतंत्र दिवस का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया
झंडा रोहन श्री रामबाबू एवं श्री रामलालजी ने किया
देशभक्ति के गीत सांस्कृतिक प्रोग्राम एवं महेश शर्मा द्वारा नाटक की प्रस्तुति दी गई कार्यक्रम में बीकानेर के जाने-माने गायक कलाकार एम रफीक कादरी ने देश भक्ति गीत सुना कर माहौल को खुशनुमा बना दिया कादरी ने कर चले हम फिदा जानो तन साथियों वतन पर जो फिदा होगा मेरा रंग डे बसंती चोला यह देश है वीर जवानों का रहने गीतों की प्रस्तुत यदि इस अवसर पर डॉ हिमांशु दाधीच ने ऐसा देश है मेरा गीत की प्रस्तुति
इस प्रोग्राम को सफल बनाने में श्री नंदराम यादव, सचिन भाटिया ,रमेश छींपा, मनोज केशवानी, पवन पारीक,शिव भाटी, राधेश्याम सोनी,दुर्गा शेखावत विनोद मोदी, मेहबूब भाई,नितिन धानुका,नरेश चावला एवं ग्रुप की महिला मंडल में श्रीमती इंदु यादव,सारिका धानुका शालिनी मोदी,खुशबू का अहम योगदान रहा कार्यक्रम का संचालन एम रफीक कादरी ने किया

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: