
श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज एवं लायंस क्लब के तत्वाधान में हुआ रक्तदान शिविर का सफलआयोजन
आज लायंस क्लब सादुलगंज में 15 अगस्त आजादी के 77वे वर्ष के उपलक्ष मे राष्ट्रीय ध्वज रोहण व राष्ट्रगान कर रक्तदान के आयोजन का किया गया उद्घाटन इस सफल आयोजन के करीब 1000 लोग बने साक्षी जिसमे आज के निश्चित लक्ष्य युनिट ब्लड डोनेशन से 600+ युनिट ब्लड प्राप्त हुआ जिसमें 18 से 55 साल की महिलाओं का भी योगदान देखने को मिला महिलाओं में भी रक्तदान के प्रति उत्साह देखने को मिला जिसमें एक महिला ब्लड वॉरियर्स राधा सोनी ने बताया रक्तदान करना उनका एक सपना था जो आज रक्तदान करके सफल हुआ वही 151 युवा डोनर ने इस आयोजन से प्रेरित होकर लाइव ब्लड डोनेट करने का लिया संकल्प आज के इस आयोजन सर्व समाज के नये पुराने रक्तदाताओ ने अपना ब्लड डोनेट किया जो pbm मे चल रही ब्लड अपूर्ति कमी के चलते सहायक बनेगा स्वर्णकार समाज लायंस क्लब अध्यक्ष मनीष लाम्बा ने बताया की आज राजस्थान पुलिस का भी ब्लड मे डोनेशन मे बहुत सहयोग रहा जिसमे ओम प्रकाश पासवान आई जी साहब के मार्गदर्शन से लगभग 100 युनिट बल्ड डोनर पुलिस विभाग से भी सहयोग मिला स्वर्णकार ब्लड वॉरियर्स टीम के जिला रक्त प्रभारी महेश डॉवर ने बताया की बीकानेर के समस्त समाज के लोगो ने इस आयोजन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया उसके लिए ब्लड वॉरियर्स टीम ने सभी रक्तदाताओं का तहेदिल से आभार प्रकट किया.व ऐसे ही आयोजन ब्लड की समय समय पर आवश्यकता होने पर ब्लड डोनेट करते रहने का निवेदन किया संपूर्ण आयोजन में मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार में मंत्री श्री बुलाकी दास जी कल्ला मेडिकल कॉलेज प्राचार्य गुंजन सोनी व पुलिस महकमें के उच्च पदाधिकारीयों ने लायंस क्लब पहुंचकर रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया