Bikaner Live

बार एसोसिएशन बीकानेर में हुआ टीन शेड का लोकार्पण

बार एसोसिएशन, बीकानेर द्वारा पुराने कचहरी परिसर में रोटरी प्याउ के आगे की तरफ मैदान में एडवोकेट्स के बैठने एवं लिटिगेंट्स हेतु नव निर्मित टिन सेड का लोकार्पण समारोह आज दिनांक 16.08.2023 को आयोजित किया गया, टिन सेड का लोकार्पण डॉ. बी.डी. कल्ला शिक्षा मंत्री, राजस्थान सरकार, बार एसोसिएशन, बीकानेर अध्यक्ष बिहारी सिंह राठौड़ एवं बार कौंसिल सदस्य कुलदीप कुमार शर्मा के कर कर कमलों द्वारा किया गया। बार एसोसिएशन, बीकानेर के अध्यक्ष बिहारी सिंह राठौड़ ने अवगत करवाया कि एडवोकेट्स के बैठने एवं लिटिगेंट्स हेतु रोड व पक्की चौकी निर्माण हेतु डॉ. बी.डी. कल्ला द्वारा राशि स्वीकृत किये जाने के पश्चात् उक्त सेड व पक्की चौकी का निर्माण करवाया गया था। इस अवसर पर माननीय शिक्षा मंत्री, राजस्थान सरकार द्वारा अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा गया कि, मैं भी लॉ का विद्यार्थी रहा है, यदि आज मैं राजनीति में नहीं होता तो आपके साथ ही बतौर अधिवक्ता प्रेक्टिस कर रहा होता। मेरी आपसे एक ही गुजारिश है कि गरीब की पैरवी दिल से करो ताकि विधि पर आमजन का विश्वास बना रहे। साथ ही कहा कि यदि मैं दौबारा विधायक बनकर आपके बीच लौटा तो बार एसोसिएशन, बीकानेर को एक करोड़ रूपये की सौगात भेंट करूंगा। मीडिया प्रभारी अनिल सोनी ने बताया कि आज के समारोह में बार एसोसिएशन, बीकानेर के अध्यक्ष बिहारी सिंह राठौड़, बार कौशिल सदस्य कुलदीप कुमार शर्मा, सचिव हितेश कुमार छंगाणी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र वर्मा, उपाध्यक्ष साजिद मकसूद, कोषाध्यक्ष आसु प्रकाश पारीक, प्रवक्ता अरविन्द सिंह शेखावत, वरिष्ठ अधिवक्ता मुमताज अली भाटी, ओ.पी. हर्ष, विवेक शर्मा, कमनारायण पुरोहित आदि ने बी.डी. कल्ला का मालार्पण कर स्वागत किया।

इस अवसर पर बार एसोसिएशन, बीकानेर के सह-सचिव मनोज बिश्नोई, शांति शर्मा, पुस्तकालय अध्यक्ष मदन सुरोलिया, पवन स्वामी, मनोज भादाणी, प्रशान्त कच्छावा, गिरीराज सिंह भाटी, जितेन्द्र सिंह सेंसवास, सैयद अनवर अली, सुरेश नारायण पुरोहित, राजकुमारी पुरोहित, अजय जोशी, धीरज चौधरी, कुन्दन व्यास, संजय गौतम, रणधीर सिह, ख्वाजा हसन कादरी, बसंत मोहता, जगदीश सेवग, महावीर शर्मा, मांगू सिंह लोहा सहित अनेक अधिवक्तागण उपस्थित थे।

(अनिल सोनी)
मीडिया प्रभारी
बार एसोसिएशन, बीकानेर

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: