Bikaner Live

सेनेटरी इंस्पेक्टर (स्वच्छ्ता निरीक्षक) एवं फायरमैनकोर्स में प्रवेश शुरू….

बीकानेर, 17 अगस्त। ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ लोकल सेल्फ गवर्नमेंट मुंबई द्वारा स्थापित बीकानेर केंद्र में फायरमैन सर्टिफिकेट कोर्स अवधि 6 माह के लिए और सेनेटरी इंस्पेक्टर (स्वच्छ्ता निरीक्षक) डिप्लोमा के रजिस्ट्रेशन आरम्भ हो चुके है।
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ लोकल सेल्फ गवर्नमेंट (मुंबई) के बीकानेर केंद्र के क्षेत्रीय निदेशक विनोद पालीवाल ने बताया कि संस्थान द्वारा फायरमैन सर्टिफिकेट कोर्स, सेनेटरी इंस्पेक्टर(स्वच्छ्ता निरीक्षक) डिप्लोमा के साथ लोकल सेल्फ गवर्नमेंट डिप्लोमा(एल.एस.जी.डी.) कोर्स करवाया जा रहा है। संस्थान द्वारा चलाये जा रहें कोर्स नगर- निकायों और अग्निशमन विभाग एवं  औद्योगिक क्षेत्रों में रोजगार संबंधी प्रशिक्षण के लियें ख्याति प्राप्त हैं। उन्होंने कहा कि पश्चिमी राजस्थान में स्थापित हो रहीं पेट्रोलियम रिफायनरी में बढतें हुए रोजगार के अवसर को देखते हुए एक वर्षीय डिप्लोमा इन फायर टेक्नोलोजी, इंडस्ट्रियल सेफ्टी मेंनेजमेंट और फायरमैन सर्टिफिकेट के नवीन कोर्स आरम्भ कियें गयें हैं। 
इस संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त व्यक्ति विभिन्न निकायों, अग्निशमन विभाग,नगर निकाय, नगर परिषद, जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग, रेलवे, सेना, जिला परिषद, होटल, खाद्य औषधि विभाग, जिला पूर्ति विभाग, कृषि, सिंचाई, शक्कर कारखाने, पेस्ट कंट्रोल एजेंसी, कचरा प्रबंधन,इंडियन ऑयल, ओएनजीसी, एनटीपीसी, गेल इंडिया, आयल इंडिया, थर्मल पावर प्लांट, औद्योगिक क्षेत्र ,रासायनिक कारखाने, शॉपिंग मॉल, शैक्षणिक संस्थान, हॉस्पिटल, सिनेमाघर, पेट्रोल पंप, आदि में सीधे नौकरी प्राप्त कर सकते हैं ।
 संस्थान द्वारा रोजगार एवं व्यवसाय प्रशिक्षण में क्षेत्रीय निदेशक विनोद पालीवाल के निर्देशन में प्रशिक्षण देने वाले सेवानिवृत एवं अनुभवी मिलिट्री ऑफिसर, चीफ फायर ऑफिसर द्रारा फायरमैन कोर्स करवाया जाता है। इसके साथ ही चिकित्सा विभाग से सेवानिवृत एवं अनुभवी चिकित्सको द्वारा ट्रेंनिग दी जाती है | उन्होंने बताया कि सभी स्थायी – अस्थायी सरकारी नगर निगम, नगर परिषद्, नगरपालिका कर्मचारियों के लिये भी इन कोर्सो में प्रवेश लेने हेतु शनिवार एवं रविवार तथा सरकारी अवकाश के दिनों में विशेष बेंच आयोजित किया जा रहा है, जिसमे सरकारी कर्मचारी अपनी ड्यूटी के साथ -साथ  यह डिप्लोमा प्राप्त कर सकते है।

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: