बीकानेर श्री पाराशर भवन में होने वाली श्रीमद् भागवत भक्ति ज्ञान यज्ञ सप्ताह की कलश यात्रा मातृशक्ति पीत वेशभूषा में कल गंगा जुबली पिंजरापोल गौशाला से कलश यात्रा निकाली जाएगी
सुबह 9:30 बजे यात्रा को श्रीछैल बिहारी जी महाराज रवाना करेंगे ।
यात्रा जस्सूसर गेट के बाहर श्री पाराशर भवन में आएगी समिति के जुड़े हुए मनू महाराज ने बताया कि 18 से 24 अगस्त तक दोपहर 2:00 से सायं 6:00 तक श्रीमद्भागवत भक्ति ज्ञान यज्ञ सप्ताह कथा का आयोजन रखा गया है ।
जिसका विशेष प्रसारण 19 अगस्त से 25 अगस्त ,सायं 7 बजे साधना यू ट्यूब टीवी पर प्रसारित होगा ।
