Bikaner Live

ऊर्जा मंत्री भाटी ने रामदेवरा पैदल यात्रियों को यात्रा मार्ग की जानकारी देने वाले होर्डिंग का किया विमोचन


बीकानेर, 17 अगस्त। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने रामदेवरा पैदल यात्रियों को यात्रा मार्ग की जानकारी देने वाली होर्डिंग का गुरुवार को विमोचन किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मेले-मगरिए तथा तीज-त्यौहार जन-जन की आस्था से जुड़े हैं। यह हमारे जीवन में नई ऊर्जा भी भरते हैं। उन्होंने कहा कि पश्चिमी राजस्थान में बाबा रामदेव के प्रति करोड़ों लोगों की श्रद्धा है। भादवे में भरने वाले मेले के दौरान पैदल यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसके मद्देनजर विभिन्न संस्थाओं द्वारा सेवा कार्य किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि पैदल यात्रियों को मार्ग से अवगत करवाना सराहनीय कार्य है।
इस दौरान मेघवाल पंचायत संस्था के अध्यक्ष खेमाराम मेघवाल ने संस्था द्वारा पैदल यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर मनीष सेठिया, सूबेदार बिशन सिंह भाटी, घनश्याम, किशन सिंह सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: