रोटरी आध्या संस्कार प्रोजेक्ट गौ सेवा से बड़ा धर्म नहीं और
उन गौ माता की सेवा मै लगे सेवादार
से बड़ा कोई सेवादार नही. इसी उद्देश्य को लेकर
रोटरी क्लब अध्या द्वारा संस्कार प्रोजेक्ट के जरिए मुरली मनोहर गौशाला में 75 गोपालकों को प्रसाद वितरण का कार्य किया गया।
इस सेवा कार्य में अध्यक्ष माया चांडक, रोटेरियन दुर्गा राठी ओर रोटेरियन उर्मिला बजाज उपस्थित रहे।
