Bikaner Live

एक सफल व्यवसायी, बिजनेस कोच और लेखक श्री यशवंत पांडे का बीकानेर में होगा व्याख्यान….

एक सफल व्यवसायी, बिजनेस कोच और लेखक श्री यशवंत पांडे का बीकानेर में होगा व्याख्यान
चुंबकीय व्यक्तित्व और विलक्षण प्रतिभा धनी के 60 से अधिक देशों की यात्रा कर चुके एक सफल व्यवसाई मैन्युफैक्चरर्स और डिस्ट्रीब्यूटर तथा लेखक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर अत्यंत तार्किक और बेबाक इतिहास धर्म राजनीति व्यापार एवं विश्व घटनाओं के विलक्षण जानकारी जीवन के बहुआयामी प्रतिभा के धनी श्री यशवंत पांडे जी का बीकानेर एक बार पुनः आगमन हो रहा है 20 और 21 अगस्त को विदित है कि श्री यशवंत पांडे जी ने वर्ष 2023 में ही अपने 1 दिन प्रवास में मानव चेतना जागृति प्रन्यास के माध्यम से विद्यार्थियों को और सबला कुटुंब के लीडरशिप टीम को संबोधित किया था श्री यशवंत पांडे मूल रूप से रांची के रहने वाले हैं गोदरेज कंपनी को साउथ अफ्रीका में ले कर जाने वाले यह एकमात्र व्यक्ति हैं जहां पर एक बार उनका अपहरण भी हुआ एकमात्र भगवान की दिव्य शक्ति और चमत्कार से स्वयं छूट करके आते हैं
वर्ष 2019 में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर 20 करोड़ से अधिक बार देखा गया । किताबों के शौकीन और कर्म योग जिनका प्राण है व्यापार के लिए कोरोना कल के कठिन समय में भी नेपाल श्रीलंका भूटान बराबर जाते रहे बीकानेर आगमन के अवसर पर बीकानेर तकनीकी महाविद्यालय में 21 अगस्त को उनका एक व्याख्यान भी रखा गया है एवं बीकानेर के गणमान्य लोगों से व्यक्तिगत मुलाकात का दौर रहेगा श्री यशवंत पांडे जी ने तीन किताबें अभी तक लिखी है जो की सर्वाधिक पसंद की गई है लाइफ ऑफ सेल्समैन चैलेंज ऑफ सेल्समैन तथा hero by choice
उनकी लेखनी में क्रांति है
वर्तमान में दुनिया में ऐसे लोग बहुत कम रह गए हैं ऐसा जो की एक तरफ व्यवसाय में 100% शुद्धता के साथ है दूसरी ओर मन वचन और कर्म से अपने व्यक्तिगत और धार्मिक और सामाजिक आचरण को भी एक संदेश की भांति जी रहे है बहुत सरल जीवन जीने वाले श्री यशवंत पांडे इस समाज के लिए एक उम्मीद है यदि लोग उनके कहे हुए पर ताली ना बजा कर आचरण लाएं तो जीवन में निश्चित रूप से सफलताएं उनके कदम चूम सकती है श्री यशवंत पांडे कुछ भी सोच समझकर पहले से आयोजित करते नहीं हैं उसको वर्तमान के अनुसार ही प्रत्युत्तर करते हैं
भवदीय
आचार्य राजेंद्र जोशी मानव चेतना जागृति प्रन्यास

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: