Bikaner Live

चिकित्सा केंद्रों पर योग शिक्षक नियुक्त कर योग सत्र की व्यवस्था की मांग -राजस्थान योग शिक्षक संघ

बीकानेर 4 अगस्त 2023 राजस्थान योग शिक्षक संघ के सदस्यों द्वारा बीकानेर शहर में स्वास्थ्य केंद्रों पर योग शिक्षक लगाने वह योग सत्र की नियमित व्यवस्था हेतु एक मांग पत्र जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिया! अपने ज्ञापन पत्र मैं योग शिक्षक संघ ने लिखा की आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य कल्याण केंद्रों पर योग सत्र आयोजित करने हेतु समस्त यारी प्राथमिक केंद्रों पर प्रस्तावित किया गया था । संघ ने अपने विज्ञापन पत्र में लिखा की आपसे निवेदन है कि आप कोई ऐसा आदेश या कार्यवाही नोटिस भेजे। जिससे योग शिक्षकों को शहरी केन्द्रों पर लगने के लिए कोई परेशानी न हो अतः आपको निम्न बिन्दुओं पर ध्यान केन्द्रित करवाना चाहता हूँ कि :-

  1. ऐसा कोई आदेश नहीं है कि किसी निजी केन्द्र, एनजीओ एवं अन्य फर्म द्वारा योग शिक्षक लगाए जाए। अतः आपसे निवेदन रहेगा कि आप इसके लिए सभी शहरी केन्द्रों को पाबन्द करें जयपुर. जोधपुर ग्रामीण, आयुषों में यहां कोई एनजीओ से नहीं लगा।
  2. वर्तमान से शहरी केन्द्रों पर एक व्यक्ति अनेक स्थानों पर लगा हुआ है। हम यह नहीं कह रहें
  3. कि किसी योग शिक्षक को हटाएं जो पहले काम कर रहा है उसे यथावत रखे। क्योंकि वह भी हमारा भाई-बहन है। लेकिन न्यायसंगत उसे एक जगह रहने को पाबंद करें।

आपसे आशा है कि आप उचित कार्यवाही करेंगे अन्यथा मजबूरन हमें बीकानेर जिलें एवं ग्रामीणों के

योग शिक्षकों के साथ धरना प्रदर्शन करने में मजबूरन होना पड़ेगा

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: