Bikaner Live

श्रीमती सुमन देवी पवन कुमार पुगलिया के सुपुत्र अंकित का तप अनुमोदन सुसम्पन्न

श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर। तोलाराम मारू

स्व जेठमल पुगलिया के सुपौत्र विमला देवी कान्ति कुमार के बड़े भ्राता के सुपुत्र की नौ दिन तपस्या आज 19 अगस्त को पूरी हूई।। पवन सेठिया मंत्री ने बताया कि आज स्थानीय मालू भवन में स्थानीय सेवा केन्द्र व्यवस्था पिका डा सम्पूर्ण यशा के सानिध्य में तेरापथी सभा द्वारा अंकित पुगलिया की नौ दिनों की तपस्या के उपलक्ष में कार्यक्रम रखा गया। साध्वी श्री ने तप का महत्व बताया। अंकित के चाचाजी कान्ति कुमार पुगलिया ने बताया कि अंकित इससे पहले भी सात आठ दिनों की तपस्या कर चुका है। इस अवसर पर परिवार जन तथा अनेक संगठनो के पदाधिकारी सदस्य श्रावक आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर तेरापथी सभा के उपाध्यक्ष तुलसीराम चोरड़िया प्रमुख उद्योगपति कटक प्रवासी भामाशाह मोहनलाल सिंगी मनीष पटावरी रणवीर सिंह खिची मंजू झाबक‌ प्रमोद बोथरा रितिका दिव्या बोथरा सुमन बरडिया ने भी अपने विचार व्यस्त किये।

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: