
जीवनदायिनी ब्लड सेवा समिति मारवाड़ जन सेवा समिति सुमन कंवर राजपुरोहित चैरिटेबल ट्रस्ट रोग निदान सेवा केंद्र के संयुक्त तत्वावधान मैं बीकानेर पीबीएम अस्पताल मे 24घन्टो के समाज सेवी हरीकिशन राजपुरोहित की पत्नी स्वर्गीय सुमन कँवर की 11 वी पुण्य तिथि पर बीकानेर मे रक्तदान शिविर का आयोजन बीकानेर के लायंस क्लब सादुल गंज में किया गया जिसमें 635 रक्त वीरों ने रक्तदान किया इस रक्तदान में दूरदराज क्षेत्र के लोगों ने बड़े उत्साह से भाग लिया जीवनदायिनी ब्लड सेवा समिति के संस्थापक विनोद डारा ने बताया कि रक्तदान शिविर में हर सदस्य का बहुत ही अच्छा सहयोग रहा समिति समय-समय पर रक्तदान शिविर लगाकर बीकानेर के पीबीएम अस्पताल मैं भर्ती मरीजों को ब्लड की व्यवस्था करवाती है ईस अवसर पर पीबीएम ब्लड बैंक टीम cmo टरोमा डाक्टर लवलीन कपिल महेन्द्र ढाका रमेश व्यास देवकिसन पेङीवाल रामरतन धारणीया व अन्य सदस्य मोजुद रहे।


रक्तदान का विशाल कैंप स्व सुमनकंवर सिंह राजपुरोहित को अर्पित
बीकानेर विशाल रक्तदान शिविर सुमन कंवर राजपुरोहित की 11वीं पुण्यतिथि पर आयोजित हुआ।
महामंडलेश्वर सरजूदास जी महाराज , देवकिशन पेड़ीवाल, डॉक्टर एलके कपिल लॉयन कल्ब में मौजूद रहे । सुमन कंवर राजपुरोहित
समाज सेवी,मारवाड़ सेवा समिति के हरिकिशन राजपुरोहित की धर्मपत्नी थी उनकी स्मृति में यह विशाल रक्तदान शिविर लगाया गया । हरिकिशन राजपुरोहित का मध्यप्रदेश में मिठाई का कारोबार हे लेकिन वे अपनी पत्नी की स्मृति में पिछले 11 सालो से पीबीएम में सेवा दे रहे हे ।
उनको कई संस्थान द्वारा स्मानित भी कर चुके हैं।
महेंद्र ढाका ने बताया की शिविर में 635 जने रक्तदान किया ।
रक्तदान के लिए विशेष टीमें बनाई गई है जिसमें देवकिशन पेडीवाल,विनोद डारा ,परमेश्वर सारस्वत , कुनिक गोड ,युद्धवीर सिंह भाटी ,रमेश व्यास ,गोपाल गर्ग ,रतिराम मेघवाल, प्रताप सिंह परिहार ,कुशल सिंह एसबीआई ,प्रभु सिंह ,गोपाल सिंह चौहान ,किशन सिंह चौहान, डॉ पुनाराम रोज, पुनाराम बेद ,बच्चन सिंह, पवन रामावत ,मदन गोपाल सोनी, लक्ष्मण सिंह ,छैलू सिंह कावनी ,श्याम सुंदर कावनी विजय कुमार मेडिकल आदि शामिल हैं।




