Bikaner Live

अर्केश्वर महादेव का दूध से अभिषेक व 41 Kg बालूशाही मिष्ठान से सहस्त्रसन


नोखा यहां तहसील परिसर स्थित अर्केश्वर महादेव मंदिर में विगत वर्षों की भांति मंदिर पुजारी पंडित राम किशन पंचारिया के सानिध्य एवं अर्केश्वर महादेव ग्रुप के दिनेश सिंह राजपुरोहित की अगुवाई में 3 जुलाई से 31 अगस्त तक चलने वाली भगवान महादेव की विशेष पूजा अर्चना में द्वितीयश्रावण मास के सातवें सोमवार 21 अगस्त 2023 नागपंचमी के दिन देवाधिदेव महादेव का चान्दी के नाग जोड़ो सहित गाय के दूध से अभिषेक एंव 41 किलो बालूशाही मिष्ठान से सहत्रसन किया गया । पूजा टीम सदस्य इन्द्रचन्द मोदी ने बताया कि पूजा करने वाली इस टीम में दिनेशसिंह राजपुरोहित, मोहित जोशी, सुरेशकुमार झंवर, ललित चितलंगी, ओमप्रकाश राठी, जयकरण चारण, मालचन्द सेवग, इन्द्रचन्द मोदी, विजय मारू , शिवलाल सुथार, ओमप्रकाश, मदन जोशी, हरी पारीक, बाबूलाल साध, श्यामसुंदर सोनी, घनश्याम सेवग, गोपाल मालाणी, गोपीकिशन पांणेचा, पियूष भूरा, महादेव नाई, कैलाश पारीक सहित अनेकों शिव भक्तों ने भगवान महादेव की मंत्रोचार के साथ विधि-विधान से विशेष पूजा-अर्चना व अभिषेक और सहस्त्र सन करते हुए भगवान शंकर से मनते मांगी और घर परिवार व देश में शांति एवं सौहार्द वातावरण की कामना की ।

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: