
बीकानेर, 21 अगस्त। परीक्षण तैयारी सेवाओं में राष्ट्रीय अग्रणी आकाश बायजूस ने 2023 में अपने उत्कृष्ट परिणामों का जश्न मनाने के लिए बीकानेर में वृक्षारोपण अभियान चलाया। आकाश बायजू के बीकानेर ब्रांच मैनेजर दिग्विजय सिंह जोधा के निर्देशन में बीएसएफ परिसर स्थित पीएसआरटीए गोल्फ कोर्स में 189 पेड़ लगाए। इस अवसर पर जोधा ने बताया कि बीकानेर ब्रांच के 189 विद्यार्थियों का चयन एनईईटी, जेईई (मुख्य) और जेईई एडवांस 2023 में हुआ है। इसलिए आज आकाश की इस उपलब्धि का उत्सव जितने चयन उतने वृक्ष लगाकर मनाया जा रहा है।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुष्पेंद्र सिंह राठौड़, डीआइजी बीएसएफ ने आकाश के इस नवाचार की सराहना की साथ ही विद्यार्थियों को और अधिक उत्साह के साथ कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ सहित आकाश बायजू के क्षेत्रीय निदेशक परमेश्वर झा, कंपनी के अन्य अधिकारी और आकाश के विद्यार्थियों ने वृक्षारोपण किया।
वक्ताओं ने छात्रों को प्रकृति और पर्यावरण के महत्व के बारे में जानकारी दी। साथ ही सतत विकास का महत्व और पर्यावरण के संरक्षण सम्बंधित जानकारियां दी गई। सभी विद्यार्थियों ने इस वृक्षारोपण उत्सव में बड़े उत्साह से भाग लिया।
आपको बता दें कि आकाश बायजू के आकाश नेशनल टैलेंट हंट एग्जाम ANTHE ने विगत वर्षों में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। आकाश के टीचिंग स्टाफ की कड़ी मेहनत और समर्पित भाव के चलते आकाश के 189 विद्यार्थियों का चयन एनईईटी, जेईई (मुख्य) और जेईई एडवांस 2023 में हुआ है। जिनमे से कई छात्र NEET (UG) और JEE (एडवांस्ड) जैसी परीक्षाओं में शीर्ष रैंकर के रूप में उभरे हैं। कौस्तव बाउरी (एआईआर 3), ध्रुव आडवाणी (एआईआर 5), और सूर्या सिद्धार्थ एन (एआईआर 6) सहित कई आकाश के छात्र, जिन्होंने ANTHE के साथ आकाश में अपनी शैक्षिक यात्रा शुरू की, एनईईटी (यूजी) 2023 में चैंपियन बने। इसी तरह, आदित्य नीरजे (एआईआर 27) और आकाश गुप्ता (एआईआर 28), जिन्होंने भी ANTHE के साथ अपनी यात्रा शुरू की और जेईई (एडवांस्ड) 2023 में सराहनीय स्थान प्राप्त किया।