Bikaner Live

बीकानेर में महिला की पत्थर से कुचलकर हत्या,सार्दुल कॉलोनी की घटना पूर्व पति पर हत्या का आरोप…
फाइल इमेज

बीकानेर। बीकानेर से इस वक्त की सनसनी कर देने वाली दुर्घटना सामने आ रही है। सदर थाना क्षेत्र की एक्सरे गली में महिला की हत्या कर दी गई है। मृतका की पहचान 45 वर्षीय सुमन चौधरी के रूप में हुई है‌। एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि सुमन नर्स है। उसका उसके पति के साथ 2003 में तलाक हो गया था। आज आरोपी किशनपाल ने सुमन को उसके घर के आगे पत्थर से मारा। पत्थर उसके सिर पर मारा गया।

सदर पुलिस थाना क्षेत्र में एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है। फिलहाल शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। जानकारी के अनुसार घटना एक्सरे गली की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची हुई है। जानकारी के अनुसार मृतका का नाम सुमन बताया जा रहा है। जिस के पर सिर पर गंभीर चोटें लगी हुई है। प्रथमदृष्या ऐसा प्रतीत हो रहा है किसी ने पत्थर से सिर पर वार किया है, जिससे सिर में गंभीर चोटें लगी और अत्याधिक खून निकलने से उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मौके पर है और जांच कर रही है।

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: