Bikaner Live

राहुल ने संभाला नोखा तहसीलदार का कार्यभार


नोखा ( मोदी ) राजस्व मंडल अजमेर द्वारा 19 अगस्त 2023 को 139 तहसीलदारों व नायब तहसीलदारों के स्थानांतरण किए गए थे। नोखा में कार्यरत तहसीलदार नरेंद्र बापेडिया का स्थानांतरण के बाद उनके स्थान पर राहुल को नोखा तहसीलदार लगाया गया है राहुल ने 22 अगस्त 2023 मंगलवार को नोखा तहसीलदार का पदभार संभाला और सभी कक्षों का अवलोकन किया व कार्मिकों का परिचय लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए । नव पदस्थापित तहसीलदार राहुल ने नोखा उपखंड अधिकारी कल्पित शिवराम से भी मुलाकात की ज्ञात रहे राहुल जिला कोटा की दीगोद तहसील से स्थानांतरण होकर नोखा आए हैं ।
राजस्थान पेंशनर समाज नोखा के अध्यक्ष एवं सेवानिवृत्ति भू अभिलेख निरीक्षक इंद्रचंद्र मोदी ने भी तहसीलदार से मुलाकात की ।

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: