Bikaner Live

अंतर्राष्ट्रीय जादूगर आंचल के शो 25 अगस्त से….. बीकानेर में
जादूगर आंचल


बीकानेर में भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित, लिम्का बुक एवं द बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर, जादूगर आंचल के शो का भव्य आगाज 25 अगस्त को सायं. 7:30 बजे श्री जैन पीजी कॉलेज के खेल मैदान में होने जा रहा है। उल्लेखनीय है कि पिछले 25 सालों में भारत के 17 राज्यों एवं दुनिया के 7 अन्य देशों में 13500 से ज्यादा स्टेज शो देकर लाखों लोगों का स्वस्थ मनोरंजन करने वाली आंचल अब तक कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय कीर्तिमान अपने नाम स्थापित कर चुकी है। 2 घंटे तक चलने वाले इस मनोरंजक शो में जादूगर आंचल लेकर आई है नए-नए हैरतअंगेज करतब जो बीकानेर वासियों को पहली बार देखने को मिलेंगे। इस कार्यक्रम के लिए आंचल ने कॉलेज के खेल मैदान में एक शानदार वाटरप्रूफ एवं एयरकूल्ड डोम बनाया है जहां पर सोमवार से शनिवार तक रोजाना 2 शो होंगे, पहला शो दिन में 4 बजे एवं दूसरा सायं. 7:30 बजे तथा रविवार को 3 शो होंगे - 1 बजे, 4 बजे और 7:30 बजे। बीकानेर में पहली बार होने जा रहे इस अंतर्राष्ट्रीय स्तर के शो को लेकर बीकानेर वासियों में भारी उत्साह है। यहां आने से पहले जोधपुर में लगातार 70 दिनों में 156 शो देकर जोधपुर में सबसे ज्यादा शो देने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है। मूल रूप से सीकर जिले के बाजोर की रहने वाली आंचल वर्तमान में झीलों की नगरी उदयपुर में निवासरत है। जादूगर आंचल के शो में पहली बार दर्शक न केवल जादू देखेंगे बल्कि जादू को महसूस भी करेंगे। 25 अगस्त को सायं. 7:30 बजे राम झरोखा कैलाश धाम के महामंडलेश्वर परम पूज्य सरजू दास जी महाराज के पावन सानिध्य में होने वाले उद्घाटन समारोह में संभागीय आयुक्त श्रीमती उर्मिला जी राजोरिया, जिला कलेक्टर श्रीमान भगवती प्रसाद जी कलाल सहित नोखा के विधायक श्रीमान बिहारी लाल जी बिश्नोई, नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष श्रीमान महावीर जी रांका, बीकानेर के यातायात वृत्त अधिकारी श्रीमान अनिल कुमार जी प्रजापत, कुम्हार समाज बीपीएचओ के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट अशोक जी बोबरवाल, भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष श्रीमान रामनिवास जी गोदारा, जैन पाठशाला सभा के अध्यक्ष श्रीमान विजय जी कोचर, हिंदू जागरण मंच के प्रांत संयोजक श्रीमान जेठालाल जी, बीपीएचओ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमान किशन जी प्रजापत एवं कुम्हार समाज बीपीएचओ के जिला अध्यक्ष श्रीमान त्रिलोक चन्द जी गेधर सहित अनेक गणमान्य नागरिक शिरकत करेंगे।

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: