Bikaner Live

शिक्षा मंत्री ने एलईडी मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखा किया रवाना
गांव-गांव में होगा राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार


बीकानेर, 23 अगस्त। शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने बुधवार को राजीव गांधी केंद्र से दो एलईडी मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह वैन जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेगी।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी और लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचे, इसके मद्देनजर इनका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस कार्य को सरकार की मंशा के अनुरूप पूर्ण गंभीरता से किया जाए।
इस दौरान भूदान बोर्ड अध्यक्ष लक्ष्मण कड़वासरा, संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया, जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल, यशपाल गहलोत, बिशनाराम सियाग, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी, पीबीएम अधीक्षक डॉ. पीके सैनी, आनंद जोशी, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डीपी पचीसिया, त्रिलोकी कल्ला, पार्षद मनोज किराडू आदि मौजूद रहे।
जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक हरि शंकर आचार्य ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार वैन का रूट चार्ट निर्धारित कर दिया गया है। वैन पहले चरण में श्रीडूंगरगढ़ और लूणकरणसर क्षेत्र में योजनाओं का प्रचार प्रसार करेंगी।

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: