Bikaner Live

जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास और पंचायत राज विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित
श्रीकोलायत पहले और बज्जू पंचायत समिति निचले पायदान पर


बीकानेर, 24 अगस्त। ग्रामीण विकास और पंचायती राज तथा जलग्रहण विभाग की समीक्षा बैठक गुरुवार को जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल की अध्यक्षता पर आयोजित हुई।
जिला कलेक्टर ने बताया कि गत माह के दौरान किए गए कार्यों के आधार पर श्रीकोलायत, लूणकरणसर और बीकानेर पंचायत समिति पहले तीन तथा पूगल, बज्जू खालसा और श्रीडूंगरगढ़ निचले तीन स्थानों पर रहे। उन्होंने बताया कि यह रैंकिंग मनरेगा, पीएमएवाई, एसबीएम और पंचायत राज के कार्यों के आधार पर निर्धारित की गई है। उन्होंने निचले पायदान पर रहने वाले ब्लॉक अधिकारियों को गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए। मनरेगा के तहत कार्यों की धीमी गति को गंभीरता से लिया। एमएल एमपी लेड के तहत स्वीकृत कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करने तथा यूसीसीसी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने पीएम आवास, बीएडीपी, आदर्श ग्राम योजना, राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान सहित ग्रामीण विकास और पंचायती राज से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की पंचायत समिति वार समीक्षा की। उन्होंने संकल्प पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के समयबद्ध निस्तारण के लिए निर्देशित किया। लक्ष्य के अनुसार पौधारोपण करने के साथ मॉडल तालाब, खेल मैदान और चारागाह विकास के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के. सहित मनरेगा, जलग्रहण से जुड़े अधिकारी और विकास अधिकारी मौजूद रहे।

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: