
बीकानेर, 13 जुलाई। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल के स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए गए नवाचार ‘पुकार’ अभियान को स्कॉच अवार्ड 2023 में जिला प्रशासन श्रेणी में सिल्वर अवार्ड से नवाजा गया है। शनिवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पंवार ने नई दिल्ली में यह अवार्ड प्राप्त किया। स्कॉच अवार्ड ग्रुप के चेयरमैन समीर कोचर और
वाइस चेयरमैन डॉ. गुरुशरण धंजल ने प्रदान किया। इस दौरान डीपीएम सुशील कुमार भी मौजूद रहे।
जिला प्रशासन द्वारा सुशासन, शिक्षा, स्वास्थ्य और समावेशी विकास हेतु जिला कलेक्टर द्वारा किए गए अन्य नवाचारों को चार श्रेणियों में आर्डर ऑफ मेरिट में सेमीफाइनस्ट के रूप में स्थान मिला। इनमें सजग आंगनबाड़ी अभियान, डिजिटल एजुकेशन के लिए डीआईक्यूई, झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों का सम्मानित पुनर्वास तथा पुकार अभियान शामिल हैं।