
नोखा (मोदी) धर्म नगरी नोखा में आर. के. पुरम के समीपी बाबा छोटूनाथ कॉलोनी स्थित संस्कार पब्लिक स्कूल के नन्हे नन्हे विद्यार्थियों ने द्वितीय श्रावण मास के शुक्रवार 25 अगस्त को सुबह स्कूल की वेन ( बस) द्वारा तहसील परिसर स्थित आर्केश्वर महादेव मंदिर में पहुंचकर भगवान महादेव के दर्शन व जल अर्पण कर अच्छे संस्कार की ओर अग्रसर हुए। विद्यालय की डाईरेक्टर शिवानी गोयल व मैनेजर जयश्री बाहेती ने बताया कि हमारे विद्यालय में विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ अच्छे संस्कार भी दिए जाते हैं। और समय-समय पर दर्शनीय स्थलों का भ्रमण करवाया जाता है। हमारे स्कूल में अति आधुनिक सुविधाएं, बच्चों के लिए अनुकूल वातावरण, डिजिटल निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरा, परिवहन सुविधा, मासिक मूल्यांकन आदि का विशेष ध्यान रखा जाता है। वर्तमान में विद्यालय में ढाई से 10 वर्ष तक के करीब 100 बच्चे प्ले से कक्षा 3 तक की शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। शिव दर्शन के दौरान स्कूल की शिक्षिकाएं अनिता राठी, डिंपल मुंधड़ा, कोमल राठी, खुशी चांडक, सुरभि बागड़ी आदि व्यवस्था बनाये हुए थी।