Bikaner Live

अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महा संम्मेलन महिला विंग, बीकानेर का एक दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान …

बीकानेर 27 अगस्त 2023 को ivf महिला विंग का एक दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान स्थानिय गौडी पारस नाथ, स्वामी नाथ महादेव मंदिर मे हुआ l कार्यक्रम दो चरणों में ा हुआ जिसमें प्रथम चरण में भगवान पार्श्वनाथ का चेत्य वंदन एवं सामूहिक नवकार मंत्र का जाप और दूसरे चरण में श्री स्वामीनाथ महादेव और नारायण नाथ महादेव का रुद्राभिषेक पूजन किया गया साथ साथ ही भैरव पूजन किया गया जैन धर्म एवं सनातन धर्म की अनूठी मिसाल कायम की l
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती ममता राठी ने कार्यक्रम में सहभागिता निभाई एवं महिला विंग को बधाई देने देते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक सामूहिक कार्यक्रम बहुत ही दुर्लभ देखने को मिलते हैं जिसमें जैन और सनातन दोनों का समावेश हो।


महिला विंग जिला अध्यक्ष धनलक्ष्मी की अगुवाई में हुए कार्यक्रम का संचालन महामंत्री सरिता नाहटा ने किया कार्यक्रम में सरला लोहिया, सुमन छाजेड, पदमश्री महात्मा संरक्षक गायत्री महात्मा, सुनीता कोचर उपाध्यक्ष उपासना जैन मंत्री शगुन जैन प्रवक्ता, भानू प्रिया सहप्रवक्ता के साथ-साथ शर्मिला छाजेड़, स्वाती चौरडिया, प्रेमलता जैन,मीना महात्मा, राजश्री महात्मा, सीमा जैन, माधुरी जैन यशिका मीनाक्षी चिंकी रितिका कुमकुम सहित अनेकों वैश्य समाज की महिलाओं ने हिस्सा लिया।
वंदन जाप और पूजा के कार्यक्रम के बाद महिलाओं ने सामूहिक भजन प्रस्तुत के तत्पश्चात अल्पाहार के बाद कार्यक्रम संपन्न हुआ।
चैत्य वंदन विमल चंद महात्मा ने करवाया महात्मा समाज के जिला अध्यक्ष शिवकुमार महात्मा नवीन महात्मा नवीन जैन और ऋषभ जैन निर्मल जैन रितेश जैन विजय जैन हितेश रितेश महेश जैन आदि ने कार्यक्रम में सहयोग किया।

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: