Bikaner Live

बीकानेर के देवेन्द्र बने प्रदेश कोषाध्यक्ष…
पेनचाक सिलाट समिति राजस्थान के चुनाव सम्पन्न…





28 अगस्त। जयपुर स्थित हिमायत पैराडाइज रिसाॅर्ट खान कालोनी में आयोजित
पेनचाक सिलाट समिति राजस्थान एडहाॅक कमेटी के प्रदेश अधिवेशन में बीकानेर के देवेन्द्र सारस्वत को 39 में से 31 वोट प्राप्त होने पर कोषाध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित किया गया।
डिस्ट्रिक्ट पेनचाक सिलाट एसोसिएशन बीकानेर के जोइंट सेक्रेटरी धनंजय सारस्वत ने बताया कि चुनाव अधिकारी एडवोकेट प्रतिभा शर्मा द्वारा नेशनल स्पोर्ट्स फैडरेशन इंडियन पेनचाक सिलाट फैडरेशन के नेशनल ओब्जर्वर हेमलता मिश्रा की उपस्थिति में प्रदेशाध्यक्ष पद पर खानु खान, उपाध्यक्ष पद पर महेश कायथ व साक्षी शर्मा, जनरल सेक्रेटरी पुरनमल जाट, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार सारस्वत, संयुक्त सचिव भुनेश सैनी व प्रियंका ओला पर निर्वाचित घोषित किये गये। नवनिर्वाचित अध्यक्ष खानु खान द्वारा पेनचाक सिलाट समिति राजस्थान के सीईओ पद पर रजत सिंह झुन्झुनू को मनोनीत किया गया।
अधिवेशन में प्रदेश के 25 से अधिक जिला प्रतिनिधियों ने भाग लिया। नवनिर्वाचित पदाधिकारीगणों को शाॅल, साफा एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। जनरल सेक्रेटरी पुरनमल जाट ने आगुंतकों का आभार व्यक्त किया।

*खेलो इंडिया वुमेन लीग में बीकानेर को 02 सिल्वर व 02 ब्रोंज सहित 04 मेडल*

जोइंट सेक्रेटरी धनंजय सारस्वत ने बताया कि जयपुर स्थित विद्याधर नगर इंडोर स्टेडियम में स्पोर्ट्स एथोरिटी ओफ इंडिया साई भारत सरकार द्वारा आयोजित अस्मिता खेलो इंडिया वुमेन्स लीग चैम्पियनशिप में बीकानेर की अन्नु कुमावत व शोभा सारस्वत ने 02 सिल्वर मेडल तथा गायत्री चौधरी व जयश्री बांद्रा ने 02 ब्रोंज सहित कुल 04 मेडल जीतकर बीकानेर का मान बढ़ाया।

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: