Bikaner Live

हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद को किया याद, खेल दिवस मनाया..। बच्चों में उत्साह

श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर

यहाँ के श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सोमवार को हॉकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की स्मृति में खेल दिवस मनाया गया। ईकाई प्रभारी डॉ. राजेश सेवग व खेल प्रभारी मुकेश जागिड़ के निर्देशन में क्रिकेट प्रतियोगिता व एक सौ मीटर दौड़ का आयोजन किया गया।खेलो का आयोजन सांस्कृतिक प्रभारी राजेश कुमार मीना ने बताया कि इस दौरान विद्यार्थियों को मेजर ध्यानचंद के जीवन के बारे में जानकारी दी गई। कार्यवाहक प्राचार्य विनोद सुथार ने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ साथ खेल गतिविधियों में भी भाग लेने की बात कहीं। खेल प्रभारी मुकेश जांगिड़ ने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता में कला वर्ग तृतीय वर्ष विजेता व प्रथम वर्ष उपविजेता रही। एक सौ मीटर दौड़ में छात्र वर्ग में प्रथम विकास राणा व द्वितीय केशव रहा। छात्रा वर्ग में प्रथम भूमिका व द्वितीय मोनिका रही। सामाजिक कार्यकर्ता नारायण ने बताया इस दौरान प्रो. सुनील आचार्या, डॉ श्यामसुंदर वर्मा मौजूद रहें। एवं काफी अन्य जन उपस्थित रहे। नारायण ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय में समय-समय पर अनेक खेलों का आयोजन होता है। महाविद्यालय के अध्यक्ष एवं सम्पूर्ण कार्यकारिणी का सदैव पूरा सहयोग रहता है।

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: