Bikaner Live

रक्षा बंधन का त्यौहार गोवंश, गोचर, ओरण वह वृक्ष के रक्षा सूत्र बांधकर मनाया

रक्षा बंधन का त्यौहार गोवंश, गोचर, ओरण वह वृक्ष के रक्षा सूत्र बांधकर मनाया

राष्ट्रीय गाय आंदोलन, मां भारती सेवा प्रन्यास, सनातन परिवार के सयुंक्त तत्वदान में रक्षाबंधन का पर्व भारतीय गौवंश, गोचर, ओरण, वृक्ष के रक्षा सूत्र बांधकर मनाया। संगठन के अध्यक्ष सूरजमालसिंह नीमराना में बताया कि सनातन परिवार के प्रधान शंभू गिरी जी महाराज, स्वामी विमल सानंद गिरी जी महाराज, गोविंद स्वरूप जी महाराज आदि संतों व पूर्व मंत्री माननीय देवी सिंह जी भाटी के पावन सानिध्य रक्षाबंधन का पर्व गोचर, ओरन, वृक्ष वह भारतीय गोवंश के रक्षा सूत्र वह गोवंश के रक्षा """रेडियम बेल्ट""" बांधकर मनाया गया । संगठन के प्रेम सिंह घुमांदा ने बताया कि इस अवसर पर संगठन ने गोवंश रक्षा, ओरण, गोचर, वृक्ष रक्षा व पर्यावरण सुरक्षा हेतु संकल्प पत्र भरवाये। और यह संकल्प पत्र भरवाने का अभियान निरंतर चलता रहेगा। कार्यक्रम का

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: