Bikaner Live

ओम सिंह राजपुरोहित का सेवानिवृत्ति

बीकानेर नोखा न्यूज़* सेवानिवृत्ति समारोह जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग नोखा में श्री ओम सिंह राजपुरोहित का सेवानिवृत्ति समारोह मनाया गया श्री कन्हैया लाल जी झंवर पूर्व संसदीय सचिन ने साफा पहना कर श्री पुरोहित जी को शुभकामना के साथ सभी को संबोधित किया सहायक अभियंता श्रीमती मोनिका जी ने माला और श्रीमद् भागवत गीता देकर उनके सुखी जीवन की कामना की और सभी को सहयोग की भावना से काम करने का कहा कनिष्ठ अभियंता श्री विकास जी गोरा ने सोल ओढाकर सम्मानित किया श्री राजेश जी नायक एवं श्री दिनेश जी माचरा ने अटैची देकर सम्मानित किया कार्यालय बाबू श्री नंदकिशोर दर्जी श्री भवानी दर्जी श्री पाबू दान सिंह शेखावत श्री ललित कुमार ने सेवा निर्वातआदेश दिया संचालन करते हुए कर्मचारी नेता रमेश उपाध्याय ने सभी कर्मचारी बंधुओ से श्री ओम सिंह राजपुरोहित को माला पहनकर स्वागत करते हुए भावभीनी विदाई दी गई श्री नारायण सिंह जी भाटी ने श्रीमान विधायक महोदय जी सभी अधिकारी गण कर्मचारी बंधु एवं अतिथियों का हार्दिक आभार प्रकट करते हुए सभी को धन्यवाद दिया।

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: