Bikaner Live

संभागीय आयुक्त ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने भी देखे पोलिंग बूथ


बीकानेर, 2 सितंबर। संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया ने शनिवार को विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।


उन्होंने मुक्ता प्रसाद नगर रोड स्थित सेंट एन एन उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नंबर 15 जस्सूसर गेट के बाहर स्थित मतदान केंद्र का अवलोकन किया। उन्होंने मतदान केंद्रों में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने की निर्देश दिए और कहा कि मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान आयोजित होने वाले विशेष शिविरों में बीएलओ मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहें, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि एसएसआर कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, जिससे कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता सूची में नाम जुड़वाने से वंचित नहीं रहे। उन्होंने बूथ स्तर तक मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश भी दिए।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) जगदीश प्रसाद गौड़ साथ रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने देखे मतदान केंद्र
जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल तथा पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने भी शहरी क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का संयुक्त निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान केंद्रों में पानी, बिजली, प्रवेश, निकासी, रैंप आदि व्यवस्थाओं को देखा तथा कक्षों का अवलोकन किया। जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने रानी बाजार स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुरुद्वारा, राजकीय फोर्ट, लेडी एल्गिन, राजकीय सादुल उच्च माध्यमिक स्कूल तथा बिनानी कन्या महाविद्यालय के मतदान केंद्रों का अवलोकन किया।

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: