Bikaner Live

टीम ऑवर फॉर नेशन का लगातार तीसरा रविवार सफाई अभियान -निदेशालय राजस्थान राज्य अभिलेखागार का प्रांगण हुआ एक दम साफ़ सुथरा

टीम ऑवर फॉर नेशन का लगातार 3 रविवार सफाई अभियान –


राज्य अभिलेखाकार विभाग के प्रांगण में रविवार को पुनः सफाई अभियान चलाया गया . इस अभियान में विभाग के लगभग सभी अफसर एवं कर्मचारीयो ने टीम ऑवर फॉर नेशन के साथ मिलकर कार्य किया . आज टीम ऑवर फॉर नेशन में , अक्षत गोस्वामी, किंजल गोस्वामी,कपिला शर्मा
,बीएसएनएल के सहायक जनरल मैनेजर इन्दर सिंह ,HDFC लाइफ से एरिया मैनेजर नवीन शर्मा , डॉ विशाल मालिक , CA सुधीश शर्मा ,एक्सिस बैंक मैनेजर गुरमोहन सेठी , भवानी सिंह राजपुरोहित , अरुण चम् , राकेश गुज्जर ,शनिला खान ,वंदना शर्मा , दीपा सिंह ,गौतम ,समीक्षा बागरी , डॉ अतुल गोस्वामी,मनोज सोनी , रमेश उपाध्याय , ओम प्रकाश , टीम ऑवर फॉर नेशन के संस्थापक सदस्य सुशिल यादव , दिनेश चारण , माणक व्यास, गजेंद्र सरीन, डॉ बृजेन्द्र त्रिपाठी शामिल थे.

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: