
बीकानेर । प्रेस क्लब और एपेक्स हॉस्पिटल बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय निः शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर एपेक्स हॉस्पिटल परिसर में आयोजित किया गया। शिविर में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया से जुड़े कर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों की निः शुल्क जांचें की गई। शिविर में ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, ईसीजी आदि की जांचे की गई।
हॉस्पिटल के रीजनल मार्केटिंग हेड आशीष शर्मा ने बताया कि शिविर में 50 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ लिया। प्रेस क्लब बीकानेर के अध्यक्ष भवानी जोशी ने एपेक्स हॉस्पिटल बीकानेर का इस जन सेवा कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही भविष्य में इस प्रकार के सहयोग के लिए प्रेस क्लब बीकानेर सदैव तत्पर रहेगा उसका आश्वासन भी दिया।