Bikaner Live

मास्टर बच्ची क्लब फुटबॉल समिति ने किया महिला फुटबॉल टीम की किट का अनावरण



बीकानेर।मास्टर बच्ची क्लब फुटबॉल समिति द्वारा आज सूरदासानी बगेची, बीकानेर में महिला फुटबॉल टीम की किट का अनावरण अर्जुन अवार्डी मगन सिंह राजवी,समाजसेवी जयप्रकाश व्यास, मेघ सिंह, देवी सिंह, देवकिशन चांडक, रहमत अली, बुंदेला सिंह, शिवा जी आहूजा, सुनील बांठिया, राजेन्द्र चांडक, प्रेम पुरोहित, इंदर जोशी, अशोक छंगाणी, महेश व्यास एवं जिला फुटबाल संघ अध्यक्ष भरत कुमार पुरोहित के द्वारा किया गया । मीडिया प्रभारी हर्षित बिस्सा ने बताया कि मास्टर बच्ची फुटबॉल क्लब के गर्ल्स एवं बॉयज को किट दी गई। साथ ही, रोट्रेट क्लब बीकानेर मरुधरा के अध्यक्ष पवन व्यास, विनय हर्ष, विनय बिस्सा के द्वारा क्लब को चार फुटबॉल , कॉर्न, चालीस वीबस, मार्कर, वितरित किए गए। क्लब के देवेंद्र पुरोहित ने बताया की शिवकुमार शर्मा द्वारा क्लब को दो फुटबॉल भेंट की गई ।आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मगन सिंह जी ने बच्चों को खेल के प्रति अनुशासित रहकर खेलने एवं नियमितता रखने की सलाह दी । आज के कार्यक्रम में शंकर पुरोहित , विमल राय आचार्य, श्याम चुरा, आशिष किराड़ू आदि उपस्थित थे । क्लब के केशव पुरोहित ने बताया कि D.I.S.S.A संस्थान द्वारा शीघ्र ही धर्मेंद्र गोल्ड कप का 7वा संस्करण करवाएगा। समाज सेवी रामजी सोनी ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: