Bikaner Live

जिला कलेक्टर रहे कावनी के दौरे पर, सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण….


बीकानेर, 5 सितंबर। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल मंगलवार को कावनी के दौरे पर रहे। उन्होंने यहां जनसुनवाई की और विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया। जनसुनवाई के दौरान उन्होंने ग्रामीणों को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। इस दौरान ग्रामीणों ने रास्ता खुलवाने, अतिक्रमण हटाने, स्कूल में स्टाफ नियुक्त करने, ढीले तार कसवाने और खेल मैदान बनाने सहित राजस्व से जुड़ी विभिन्न समस्याएं रखी। जिला कलेक्टर ने इनके नियम सम्मत समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। जिला कलेक्टर ने कावनी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। यहां सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारियों द्वारा क्षेत्र के अन्य मतदान केंद्रों का निरीक्षण भी किया जाए। इस दौरान उन्होंने डीएमएफटी फंड से बने शेड का अवलोकन किया। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण भी किया। यहां निर्माण अभियान के तहत दिए गए स्मार्ट टीवी के उपयोग की जानकारी ली और कार्यकर्ता को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को इसके नियमित संचालन के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अभियान की नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी।
इस दौरान भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी यक्ष चौधरी, उपखंड अधिकारी पवन कुमार, तहसीलदार राजकुमारी सहायक अभियंता मुकेश आहुजा सहित अन्य अधिकारी साथ रहे।

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: