
बीकानेर। बोथरा कॉम्प्लेक्स मार्केट एसोसिएशन द्वारा हर साल की तरह 6 सितंबर 20-23 बुधवार की रात्रि बोथरा कॉम्प्लेक्स के सामने वाले मार्ग पर लोक देवता बाबा रामदेव जी का विशाल जागरण का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को जागरण आयोजक टीम के प्रमुख सदस्य राज मोदी ने बताया कि बुधवार की रात्रि समय 10 बजे से हमेशा की तरह इस बार मार्केट एसोसिएशन द्वारा बाबा का जागरण लगाया जा रहा है, जिसमें श्याम मोदी एंड पार्टी के कलाकार अपने भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। कलाकार नवदीप बीकानेरी, ललित लहरिया मेड़ता, मिलन कृष्णा प्रिय जोधपुर, नियाज़ हसन, मास्टर शानू, रामदेव गहलोत एवं श्याम मोदी सहित अन्य कलाकारो के द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी जायेगी।
जागरण की तैयारियों को लेकर मुस्कान स्केल कॉपरेशन राज मोदी बजाज , पार्वती पान पैलेस, मधुर किराणा स्टोर, सोलंकी इंटरप्राइजेज, अनिल पाहूजा, प्रदीप बादलानी व मार्केट के समस्त मित्र एवं व्यापारीगण तैयारियों में लगे हुए हैं।