Bikaner Live

भैरव तुम्बड़ी सम्मान 2023 के लिएं आमंत्रित

भैरव तुम्बड़ी सम्मान 2023

आप बीकानेर कब आ रहे है ?



16 शनि या 17 सितंबर रविवार को भैरवनाथ के अनन्य भक्त व तुम्बडी के रचयिता व गायक स्व. प. छोटुजी ओझा स्मृति में गौरवशाली कार्यक्रम भैरव भक्तों का तुम्बडी सम्मान है, मेरे अपने / छोटुजी के प्रेमी / भैरव भक्त व शुभचिंतक जो बीकानेर भैरव मेले पर बाहर से आते है वो आने का हो तो उसी हिसाब से प्रोग्राम बनाए ताकि प्रोग्राम में शामिल हो सके।

आपके आने की मय डेट मुझे भी अवगत करावे ताकि मैं विधिवत आमन्त्रण देकर आपके साथ चाय पी
सकूं।

आपके तुम्बडी सम्मान 2023 में शामिल होने भैरव भक्त छोटुजी का आशीर्वाद मिलेगा, भैरवनाथ की कृपा होगी- ।

सम्पर्क-प्रहलाद ओझा ( मोबाईल 9460502573

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: