Bikaner Live

दिव्यांग सेवा संस्थान को भेंट की 7200 रुपए की राशि.. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पूर्व संध्या का आयोजन

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पूर्व संध्या का आयोजन दिव्यंग सेवा संस्थान द्वारा धूमधाम से किया गया। एवं इसके अंतर्गत
महावीर इंटरनेशनल बीकाणा वीरा केंद्र के प्रतिनिधियों को दिव्यांग सेवा संस्थान गंगाशहर बीकानेर द्वारा आयोजित प्रोग्राम में सम्मानित किया गया ।
इस कार्यक्रम में मूक बधिर बालक बालिकाओं ने कृष्ण भगवान के गीतों पर नृत्य किया। मूक बच्चों ने मन के भावों एवं समाज में आ रही ज्वलंत समस्याओं के ऊपर अपनी नृत्य नाटिकाएं प्रस्तुत कि ।भाव अभिभूत करने वाले इस प्रोग्राम में उपस्थित वीरा बहनों
प्रेम जी नौलखा ने 5100 एवं संतोष जी नाहटा ने ₹2100 की राशि दिव्यांग बच्चों के हितार्थ देने का अनाउंसमेंट किया ।
महावीर इंटरनेशनल बीकाणा वीरा केंद्र से सचिव वीरा मनीषा डागा एवं सदस्य वीरा सरिता जी बोथरा और वीरा प्रेम नौलखा, वीरा संतोष नाहटा, वीरा सुमन बोथरा, वीरा सरिता सेठिया, वीरा संगीता कोठारी आदि वीराएं प्रोग्राम में उपस्थित रही।
भजन कीर्तन के साथ मूक बधिर बालक बालिकाओं द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम अत्यंत प्रशंसनीय था।

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: