Bikaner Live

मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम: ग्राम और वार्ड सभाओं का आयोजन शनिवार को
रविवार को जिले के समस्त मतदान केंद्रों पर आयोजित होंगे विशेष शिविर


बीकानेर, 8 सितंबर। मतदाता सूचियों के द्वितीय विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में शनिवार को जिले की समस्त ग्राम पंचायत में ग्राम सभाओं तथा शहरी क्षेत्र में वार्ड सभाओं का आयोजन होगा। इस दौरान बूथ लेवल अधिकारियों ने वोटर हेल्पलाइन ऐप, चुनावी पाठशाला, मतदाता सेवा पोर्टल, 80 वर्ष आयु वर्ग से अधिक तथा विशेष योग्य जनों के लिए होम वोटिंग की जानकारी दी जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि इसी श्रृंखला में रविवार को जिले के 1627 मतदान केंद्रों पर विशेष शिविर आयोजित होंगे। इस अवसर पर मतदाता सूचियों का प्रारूप आमजन के अवलोकनार्थ रखा जाएगा। इस दौरान मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, हटाने और संशोधन के आवेदन पत्र प्राप्त किए जाएंगे तथा निर्धारित अवधि में इनका निस्तारण किया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र के पंजीकरण अधिकारियों द्वारा मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 4 अक्टूबर को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 21 अगस्त को मतदाता सूचियां की प्रारूप प्रकाशन के साथ 1 अक्तूबर 2023 के क्रम में द्वितीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विशेष शिविरों से संबंधित सभी कार्मिक निर्धारित समय पर अपने मतदान केंद्र में पहुंचें। उन्होंने उप जिला निर्वाचन अधिकारी सहित सभी निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों को इन शिविरों के औचक निरीक्षण के निर्देश दिए हैं।

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: