Bikaner Live

हरियाणा के उप मुख्यमंत्री ने जयपुर रोड पर जेजेपी कार्यालय का फीता काटकर उदघाटन-दो दर्जन से अधिक सीटों पर जेजेपी पार्टी चुनाव लडेगी

बीकानेर प्रदेश के 18 जिलों में दो दर्जन से अधिक सीटों पर जेजेपी पार्टी चुनाव लडेगी। जल्द ही जिला स्तर पर प्रभारी नियुक्त किए जाऐगें ,उक्त बात हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चैटाला ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। चैटाला ने कहा कि भाजपा से राजस्थान में गठबंधन को लेकर बातचीत जारी है। जल्द ही बातचीत का नतीजा निकलते ही उम्मीदवारो के नामो की सूची जारी कर दी जाएगी। एक सवाल के जवाब में चैटाला ने कहा कि प्रदेष की जनता बदलाव चाहती है। पेपर लीक घोटाला, गैेंगवार, माइनिंग क्रप्षन , बेरोजगारी, लूटखसोट व बेहताषा बढती महंगाई से आहत जनता प्रदेष मंे बदलाव की मानसिकता बना चुकी है। प्रदेष का युवा आगे बढकर कांग्रेस के विरोध का बिगुल बजा रहा है। प्रदेश में उम्मीद से ज्यादा समर्थन मिल रहा हैै। चैटाला ने कही कि पिछले दिनों उन्होने चूरू,सीकर,नागौर व जयपुर सहित प्रदेश के दर्जनभर जिलों में जाकर आवाम से उनकी राय जानी है। प्रदेश की जनता इस बार बदलाव का पूर्णरूप् से मूड बना चुकी है। उन्होने कहा कि कांग्रेस सरकार ने पिछले पांच सालों में जनता से लूट के अलावा कोई काम नहीं किया है। मध्यमवर्गीय परिवार हो या गरीब तबका मंहगाई की मार से तंग आ चुका है।

प्रदेश की डोर जब तक कोई किसान नेता के हाथ में नहीं आएगी तब तक किसान व गरीब की पीडा सूनने वाला कोई नहीं है। इस बार प्रदेष का युवा किसान नेता को मौका देने मूड में ही है। ताकि प्रदेष के हालातों को सुधारा जा सके व आमजनता को राहत दी जा सके। चैटाला ने कहा इतिहास गवाह है जब जब किसी सरकार की डोर किसान नेता के हाथ में रही,प्रदेष में चहुंमुखी विकास हुआ है।

कांग्रेस के कदावर नेता रामेष्वर डूडी के स्वास्थय पर संवेदना जताते हुए हरियाणा के उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बीकानेर में डूडी एकमा़त्र किसान नेता है। डूडी ने सदैव आम जनता व किसान की भलाई के लिए कार्य किया है। आज प्रदेश में ऐसे ही खेती-किसानी से जुडे नेता की जरूरत है,जो प्रदेश की कमान संभाल सके।चैटाला ने डूडी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

हरियाणा के उप मुख्यमं़त्री ने जयपुर रोड पर जेजेपी कार्यालय का फीता काटकर उदघाटन किया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए चैटाला ने कहा कि आज समय की मांग है कि युवा पीढी को राजनीति में आगे आना चाहिए। कांग्रेस सरकार की नीतियों से आहत जनता बदलाव के मूड मंेे है। जनता का इस बार चुनावों में कांग्रेस को करारा जवाब देना चाहिए।

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: