



बीकानेर, 11 सितम्बर। ठठेरा बाजार से रांगड़ी चौक मार्ग के बीच स्थित मरोठी सेठिया मोहल्ले में सोमवार को शुभ नक्षत्र व वेला में कुशल मंगल मेडिकोज का शुभारंभ कर्मकांडी, वेदपाठी पंडित जुगल किशोर ओझा पुजारी बाबा व बीकाजी ग्रुप ऑफ कम्पनीज चैयरमेन शिव रतन अग्रवाल उर्फ फन्ना बाबू ने किया।
मेडिकोज के संस्थापक रतन लाल नाहटा, राजेश व देवेन्द्र, नीतू व पिंकी नाहटा ने अतिथियों का साफा, पुष्पहार व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि डॉ.झंवर लाल व रतन लाल नाहटा परिवार पिछले पचास से अधिक वर्षों से चिकित्सा सेवा में लगा है। इस परिवार के डॉ. पिन्टू नाहटा ने हृदय चिकित्सा मं प्रतिष्ठा हासिल अपने परिजनों की चिकित्सा सेवा की परम्परा को समृद्ध किया है। तन रक्षा मेडिकल के बाद रतन लाल नाहटा परिवार का नया प्रतिष्ठान कुशल मंगल मेडिकोज अपनी पुश्तैनी साख के अनुसार जरूरतमंदों को अच्छी कंपनियों की दवाएं रियायती मूल्य पर करवावें।
इस अवसर पर डॉ. पिन्टू नाहटा, डॉ.सुधा नाहटा, डॉ.देवेन्द्र अग्रवाल, गणेश बोथरा, विजय चंद बांठिया, मूलचंद नाहटा, दौलत राम नाहटा, अजीत खजांची, पारस नाहटा, रवि चौपड़ा, अजीत रामपुरिया, राकेश गोलछा,मूलचंद नाहटा, बसंत, विपुल व दौलतराम नाहटा, कमल कोचर, जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ ट्रस्ट, सुगनजी महाराज का उपासरा ट्रस्ट के सदस्य व पदाधिकारी, अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे। पूर्व में आधा दर्जन से अधिक वेद पाठी ब्राह्मणों ने वेद मंत्रों से भगवान गणेश, लक्ष्मी, कुबेर आदि देवों की प्रतिष्ठा करवाई। श्रावक-श्राविकाओं ने भगवान आदिनाथ, दादा गुरुदेव की स्तुति वंदना करते हुए कुशल मंगल मेडिकोज के लिए मंगल कामना की।
—–