Bikaner Live

खेलेगा बीकानेर तो फिट रहेगा बीकानेर – सिद्धिकुमारी

गंगा गोल्डन जुबली कल्ब में चल रहें अंडर -14 फुटबॉल कैंप के अन्तर्गत बालिकाओं को किट वितरण कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र बीकानेर (पूर्व ) की विधायक सुश्री सिद्धिकुमारी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुवे बताया कि बीकानेर का खेल जगत में रियासतकाल से ही एक अलग दबदबा रहा हैं आज मुझे यह देखकर बड़ी ख़ुशी है कि बीकानेर में ऐसे आयोजन हो रहे हैं और मेरा सौभाग्य हैं कि मुझे आप सभी का सानिध्य मिला। उन्होंने कहा कि बीकानेर के अनेक खिलाडियों ने अलग अलग खेलों मे बीकानेर का नाम विश्व में रोशन किया है उसी तरह आप भी राजस्थान का नाम रोशन करें।गौरतलब है कि 20 दिवसीय प्रशिक्षण के बाद चयनित हुई । भारतीय फुटबाल टीम के पूर्व कप्तान मगन सिंह राजवी ने टीम को बधाई दी। बता दें कि राजस्थान फुटबॉल एसोसिएशन के निर्देशन में जिला फुटबॉल संघ, बीकानेर फुटबॉल क्लब, मगन सिंह राजवी फुटबॉल क्लब, सादुल फुटबॉल एकेडमी व बीएसएफ बीकानेर के तत्वावधान में प्रदेशभर की बच्चियों का फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर चल रहा है। शिविर संयोजक भैरूरतन ओझा ने बताया कि 22 अगस्त को शुरू हुआ शिविर 28 सितंबर तक चलेगा। इसमें राजस्थान के अलग अलग जिलों से आईं करीब 70 बालिकाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। प्रशिक्षण विक्रम सिंह राजवी, उमेश सिंह शेखावत, देवेंद्र सिंह भाटी,राहुल ओझा आदि प्रशिक्षण दे रहे हैं।
यहां से चयनित हुई टीम 15 सितंबर को कर्नाटक के बेलगाम में नेशनल टूर्नामेंट खेलेगी जिसमें राजस्थान की टीम का तेलंगाना, उड़ीसा व चंडीगढ़ से मुकाबला होगा। यहां से क्वालीफाई करने पर सेमीफाइनल व फाइनल भी खेल पाएगी। कार्यक्रम मे डॉ राजीव पुरोहित, मिस मूमल गरिमा विजय सहित अनेक उपस्थित थे।
ये है टीम– कप्तान – रुचिका जांगिड़ (सीकर), उपकप्तान – मंजू कंवर राजवी (बीकानेर), मुन्नी भांभू गोलकीपर (बीकानेर), लावण्या गोलकीपर, जोहा खान, निधु (झुंझुनूं),धन्नू कंवर, जय श्री कंवर, राधा गोदारा, किरण कंवर, धन्नू कंवर 2, राजनंदिनी कंवर, निशु कंवर, जशोदा कंवर (बीकानेर),कोहिनूर, अरनीत कौर, सुखप्रीत गोलकीपर (श्रीगंगानगर), आलिया खान,पूनम दहिया,जन्नत (हनुमानगढ़), लक्की (सीकर), जीविका (अजमेर)
कर्णवीर भांभू (टीम कोच), मदन बेनीवाल (टीम लीडर), लक्ष्य श्री भाटी (टीम फिजियो), सुमन (टीम मैनेजर)

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: