Bikaner Live

वरदान हॉस्पिटल में निशुल्क नशा मुक्ति शिविर





छोटी काशी के नाम से मशहूर बीकानेर शहर को नशा मुक्त करने के उद्देश्य से मनोचिकित्सक डॉक्टर सिद्धार्थ असवाल द्वारा संचालित ” *मिशन रोशनी* ” नशा मुक्ति महाअभियान कार्यक्रम के अंतर्गत एन आर असवाल चैरिटेबल संस्था बीकानेर एवं वरदान हॉस्पिटल, व्यास कॉलोनी बीकानेर के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार 12 सितंबर, 2023 को प्रातः 11:00 से 2:00 तक विशाल निशुल्क नशा मुक्ति शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।

मनोचिकित्सक डॉ सिद्धार्थ असवाल ने बताया कि मिशन रोशनी अभियान के अंतर्गत कल आठवां विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें डॉक्टर सिद्धार्थ द्वारा उन सभी व्यक्तियों को निशुल्क परामर्श दिया जाएगा जो किसी न किसी तरह के नशे की गिरफ्त में आ चुके हैं और अपने जीवन में अंधकार ला चुके हैं।

डॉ असवाल ने बताया कि निशुल्क नशा मुक्ति शिविर में निशुल्क परामर्श के साथ नशा छोड़ने एवं उन्हें प्रेरित करने हेतु निशुल्क काउंसलिंग भी की जाएगी। तथा उन्हें नशे से मुक्त कर समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा।

शिविर में अनेक प्रकार के नशे जैसे डोडा, पोस्त ,अफीम, शराब, गांजा, स्मैक, एमडी चिट्ठा , फोर्टविन फिनार्गन, अल्प्राजोलम ट्रामाडोल इंजेक्शन, बीड़ी,सिगरेट, तंबाकू, शराब सभी प्रकार के नशा छुड़ाने हेतु मनोचिकित्सक डॉक्टर सिद्धार्थ असवाल द्वारा निशुल्क परामर्श दिया जाएगा।

डॉ सिद्धार्थ असवाल
वरदान हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर बीकानेर

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: