Bikaner Live

शंकर जयकिशन नाइट में गूंजे तराने…

अमन कला केंद्र द्वारा बुधवार को टाऊन हॉल में हिंदुस्तानी सिनेमा के बेहतरीन संगीतकार शंकर जयकिशन जोड़ी वाले संगीतकार स्वर्गीय जयकिशन की 52 वी पुण्यतिथि के अवसर पर शंकर जयकिशन नाइट तुमसे अच्छा कौन है कार्यक्रम आयोजित किया गया संस्था के अध्यक्ष एम रफीक कादरी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरविंद मिढ़ा उपाध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी थे कार्यक्रम की अध्यक्षता रितेश अरोड़ा कंप्यूटर एजुकेशन डॉट कॉम व एन डी रंगा अध्यक्ष सखा संगम ने की विशेष आमंत्रित मेहमान डॉ सी एस मोदी जिला छय रोग अधिकारी व डॉ प्रवीण चतुर्वेदी अधीक्षक जिला चिकित्सालय विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ श्याम अग्रवाल राम रतन भादू सैयद अख्तर अली मो सदीक चौहान डॉ दिनेश शर्मा डॉ हिमांशु दाधीच डॉ भूपेंद्र तिवाडी समुद्र सिंह राठौड़ नेमीचंद गहलोत अशोक सोनी जसमतिया थे संस्था के अनवर अजमेरी ने बताया की कार्यक्रम में बीकानेर के जाने-माने गायक कलाकार अहमद हारून कादरी एम रफीक कादरी ख्वाजा हसन कादरी सिराजुदीन खोखर अनवर अजमेरी डॉ प्रवीण चतुर्वेदी डॉ हिमांशु दाधीच डॉ भूपेंद्र तिवाड़ी डॉ दिनेश शर्मा गोपिका सोनी समुंद्र सिंह राठौड़ अशोक सोनी जसमतियां सहित अनेक गायक कलाकारों ने संगीतकार शंकर जयकिशन के संगीतबद्ध किए गीत पेश किए संचालन एम रफीक कादरी ने किया

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: