Bikaner Live

प्रवासी विधायक मदन कौशिक का रानी बाजार व शिवबाड़ी मंडल का प्रवास मंडल कार्यकर्ताओ से किया संवाद

बीकानेर वासियों के स्वागत सत्कार में अपनत्व का भाव है आमजन का अपनत्व कार्यकर्ता का समर्पण भाजपा की जीत का आधार होगा – मदन कौशिक।

भारतीय जनता पार्टी विधायक प्रवास योजना में आज प्रवासी विधायक मदन कौशिक ने आज रानी बाजार व शिवबाड़ी मंडल में प्रवास किया व मंडल कार्यकारणी की बैठक ली जिसमे मंडल कार्यकर्ताओ से संवाद किया विधायक मदन कौशिक ने कहा बीकानेर के प्रवास के दौरान काफी लोगो से मिलना हुआ बीकानेर के लोगो में अपनत्व का भाव है यहां के लोगो के संस्कार में स्वागत सम्मान है जिस प्रकार मंडल में प्रवास किया सब जगह कार्यकर्ता समर्पण भाव से पार्टी का काम कर रहे है आमजन का अपनत्व कार्यकर्ता का समर्पण भाजपा की जीत का आधार होगा और हम आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से विजयी होंगे आज की बैठक में विधायक सिद्धि कुमारी, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सत्यप्रकाश आचार्य, संयोजक मोहन सुराणा, उपमहापौर राजेंद्र पंवार, महामंत्री नरेश नायक, एसटी मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य अशोक मीणा, जिला मंत्री मनीष सोनी, मंडल अध्यक्ष नरसिंह सेवग, अभय पारीक ने अपने विचार रखे इस अवसर पर पूर्व जिला मंत्री अरुण जैन, मंडल महामंत्री धर्मेंद्र सोलंकी, पुखराज स्वामी, पार्षद जमानलाल गजरा, पुनीत शर्मा, सरस्वती विश्नोई, ज्योति विजय, विक्रम सिंह राठौड़, प्रदीप महऋषि, प्रिया गिडवानी, शशि नैय्यर, मुकेश सैनी, राजेश पंडित, नितिन मारू, दीपक गौड़, बाबूलाल उपाध्याय, नितिन मारू, रामा सोनी उपस्थित रहे।

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: