Bikaner Live

बाबा रामदेवजी की ध्वजा लहराकर जत्थे को रवाना- विधायक सिद्धि कुमारी; श्री राम आदर्श सेवा समिति के सेवादार..

बीकानेर, श्री राम आदर्श सेवा समिति के सेवादारों का जत्था जैन कालेज के पास से रवाना हुआ । विधायक सिद्धि कुमारी, विश्व प्रसिद्ध जादूगर आंचल , भूमी विकास बैंक चेयरमैन राम निवास गोदारा,भाजपा महामंत्री मोहन सुराणा ने बाबा रामदेवजी की ध्वजा लहराकर जत्थे को रवाना किया। समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश जोशी में बताया बीकानेर से 66 किमी और दियातारा गांव दो किमी आगे सेवा शिविर लगाकर पैदल यात्रियों की सेवा की जाएगी। सेवा शिविर में निशुल्क भोजन, ज्यूस, शीतल पानी, चाय- नाश्ता व मेडिकल सेवा रहेगी सेवा आज से प्रारंभ होकर 18 सितंबर तक होगी सेवा शिविर रवानगी के दौरान पार्षद भवर लाल शहू,पूर्व पार्षद नंद राम गोदारा,भाजपा ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष राजाराम सीगड़ ,राजेंद्र शर्मा , आनन्द गोदारा,कैलाश विश्नोई, राजू मारू, मनोज सोलंकी, हरि शंकर जोशी, गौतम तिवारी, मनोज तिवारी, कैलाश शर्मा,नंद लाल मारु सहित अनेक लोग मौजूद रहे

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: