Bikaner Live

सेवा विशेष – श्री बजरंग धोरा मित्र मंडल की अनूठी अनोखी सेवा…

बीकानेर भादवा का पावन महीना और इस महीने में मेले मगरे श्रद्धालुओं का पैदल यात्रा पर निकलना और विशेष तौर से दिन-रात पैदल यात्रा करना और ऐसी स्थिति में रात के समय होने वाली दुर्घटना से बचने के लिए श्री बजरंग धोरा मित्र मंडल की अनोखी सेवा


रात्रि में दुर्घटना से बचाव हेतु रामदेवरा जा रहे हैं पैदल यात्रियों के बैग में लगाए रेडियम


श्री बजरंग धोरा धाम के आशीष दाधीच ने बताया कि रामदेवरा जा रहे श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं रात्रि के समय होने वाले हादसो से बचाव के लिए मंदिर की और से रेडियम स्टीकर लगाए गए। शोभासर रोड पर मित्र मंडली द्वारा रेडियम स्टीकर यात्रियों व उनके वाहनों पर लगाए गए ताकि रात को पीछे से आने वाले वाहन चालको को रिफ्लेक्टर रेडियम दूर से दिखे ।इस मौके पर रामचंद्र, अशोक, बाबू ,मुकेश, नृसिह,आदि ने सेवा दी

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: