Bikaner Live

त्रिस्तरीय जनसुनवाई के प्रकरणों का करें समयबद्ध निस्तारण
जिला कलेक्टर ने की ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई में की शिरकत

त्रिस्तरीय जनसुनवाई के प्रकरणों का करें समयबद्ध निस्तारण
जिला कलेक्टर ने की ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई में की शिरकत
बीकानेर, 14 सितंबर। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने गुरुवार को बीकानेर पंचायत समिति में आयोजित ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई में शिरकत की।
इस अवसर पर जिला कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए त्रिस्तरीय जनसुनवाई की व्यवस्था की गई है। इस दौरान प्राप्त प्रत्येक प्रकरण का समयबद्ध निस्तारण किया जाए, जिससे आमजन को राहत मिल सके। जिला कलक्टर ने कहा कि जनसुनवाई के दौरान प्राप्त प्रत्येक प्रकरण को संपर्क पोर्टल पर अपलोड किया जाए तथा कार्यालय प्रभारी द्वारा इनकी नियमित समीक्षा की जाए। उन्होंने इस दौरान प्राप्त समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया और कहा कि जनसुनवाई के दौरान संबंधित स्तर के अधिकारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे। जिला कलेक्टर ने कहा कि उच्च स्तर पर इसकी नियमित समीक्षा की जाती है। इसके मद्देनजर प्रत्येक अधिकारी इसकी गंभीरता समझे।
इस दौरान भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी यक्ष चौधरी तथा उपखंड अधिकारी पवन कुमार सहित विभिन्न ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

✍प्रकाश सामसुखा

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: