Bikaner Live

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित
बीकानेर, 14 सितंबर। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
जिला कलेक्टर ने यातायात पुलिस एवं नगर विकास न्यास को राष्ट्रीय एवं राज्य राजमार्गों पर सड़क के दोनों ओर वाहन खड़े करते हुए मार्ग अवरूद्ध करने वालों के खिलाफ कार्यवाही और ऐसे वाहनों को जब्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएं। इन स्थानों को नो पार्किंग एरिया घोषित कर, इसकी पालन सुनिश्चित करवाई जाए।
जिला कलेक्टर ने एनएचएआई को ब्लैक स्पॉट सहित अन्य स्थानों पर साइन बोर्ड, कैट आई लगाने, स्पीड ब्रेकर बनाने, झाड़ियां हटवाने और बंद रोड लाइट्स शुरू करवाने के निर्देश दिए।
राष्ट्रीय राजमार्गों के बीच अवैध कट बंद करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि इन मार्गों पर यदि आमजन द्वारा अवैध कट खोले जाते हैं, तो ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। राजमार्गों पर स्थित ढाबों के किनारे रेलिंग और इन पर रिफ्लेक्टर टेप लगवाएं, ताकि संभावित सड़क दुर्घटना से बचा जा सके। इसकी पालना के लिए सड़क सुरक्षा समिति सदस्यों को संयुक्त निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने टोल नाकों पर आयोजित किए जा रहे आई चेकअप कैंप एवं निःशुल्क चश्मा वितरण के बारे में जाना और कहा कि नियमित रूप से ऐसे शिविर आयोजित किए जाएं। उन्होंने कहा कि टोल नाकों पर बनाए गए शिविर कक्ष प्राप्त बड़े हों, यह सुनिश्चित करें।
बैठक के दौरान दो पहिया वाहन चालक को हेलमेट लगाने और चोपहिया वाहन चालक को सीट बेल्ट बांधने, स्पीड कंट्रोल बैरिकेट्स एवं ज़ेबरा क्रॉसिंग बनाने, अवैध विज्ञापन होर्डिंग हटाने, ई-रिक्शा संचालन सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा हुई।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) जगदीश गौड़
सार्वजनिक निर्माण विभाग अधीक्षण अभियंता मुकेश गुप्ता, जिला परिवहन अधिकारी भारती नैथानी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात अनिल कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

✍प्रकाश सामसुखा

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: