Bikaner Live

प्रसिद्ध गायक सुनील पारख व विनोद सेठिया की जोड़ी
ने जमाया भक्ति का रंग….


बीकानेर, 14 सितम्बर। भीनासर के शंखेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर में जैन श्वेताम्बर तपागच्छ के पर्युषण पर्व के तीसरे दिन गुरुवार को जैन भजनों के प्रसिद्ध गायक सुनील पारख व विनोद सेठिया की जोड़ी ने भक्ति का रंग जमा दिया। दोनों कलाकारों की गायकी में परमात्म भक्ति व भाव उपस्थित

श्रावक-श्राविकाओं को गाने के लिए मजबूर कर रहा था। श्रावक-श्राविकाओं ने करतल ध्वनि करते हुए, ’’जिन शासन देव की जय’ का उद्धोष करते हुए कलाकारों का हौसला बढ़ाया ।
जैन धर्म के 23 वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ के शंखेश्वर स्वरूप की प्रतिमाओं पर विशेष अंगी की गई तथा बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकाओं ने मंदिर में दर्शन कर भक्ति का आनंद लूटा। नवकार महामंत्र के सामूहिक जाप के साथ शुरू हुए कार्यक्रम में सुनील पारख व विनोद सेठिया ने फिल्मी, राजस्थानी गीतों व पारम्परिक भजनों की प्रस्तुतियां दी। भजन संध्या में विभिन्न व्यवस्थाओं को बनाने वाले तथा गायकी में स्वर मिलाने वाले अशोक कोचर, राहुल दफ्तरी, कविराज कोचर, बसंत कोचर, विजयसिंह डागा, पारस कोचर, अजय, सुरेन्द्र कोचर, प्रवीण कोचर, संजय कोचर, पारस कोचर व सत्य प्रकाश कोचर की सेवाओं की सराहना उपस्थित श्रावक-श्राविकाओं ने ’’अनुमोदना-अनुमोदना’’ बारम्बार शब्द की उद्धोषणा करते हुए की ।

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: