Bikaner Live

विधायक सिद्धिकुमारी का उतराखंड गढ़वाली समाज ने किया सम्मान

उतराखंड के विधायक रावत रहे मोजूद

बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से विधायक सिद्धि कुमारी का स्थानीय रामपुराबस्ती में गढ़वाली के लोगो द्वारा सम्मान कार्यक्रम रखा जिसमे उतराखंड के लैंसडाँन के विधायक दलीप रावत मोजूद रहे इस अवसर पर विधायक सिद्धि कुमारी ने कहाँ की बीकानेर राजस्थान के साथ साथउतराखंड में भी भाजपा को मज़बूत बनाएँ इससे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी को और भी मज़बूत निर्णय लेने में सहायक होगा मेरा क्षेत्र के लोगो से निवेदन है। इसी से सबका साथ सबका विकास की बात सार्थक होगी इस अवसर पर विधायक रावत ने कहा की बीकानेर और उतराखंड का एक मेलजोल हमेशा रहा है हमारा एक दूसरे का नाता रहा है इसी कारण में बीकानेर खींचा चला आता हूँ इस अवसर पर विधायक सहित श्यामसिंह हाडला , अशोक बोबरवाल , पार्षद जितेन्द्र सिंह भाटी, मुकेश पांडे , केदारसिंह , जगमोहन सिंह रेवंतसिंह , उम्मेद सिंह भाटी बहादुर सिंह भाटी मनोज स्वामी भारत सिंह भाटी मुकेश रामावत मोजूद रहे

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: