Bikaner Live

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पेमासर में ओजोन दिवस मनाया गया

बीकानेर,16 सितम्बर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पेमासर में शनिवार को ओजोन दिवस का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में उप वन संरक्षक बीकानेर डॉ. एस सरथ बाबू, विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती चित्रा मुहाल, उप प्रधानाचार्य नारायणसिंह कड़वासरा, सहायक वन संरक्षक कपिल चौधरी, क्षेत्रीय वन अधिकारी विशन सिंह एवं वन विभाग के स्टाफ तथा स्कूली छात्र-छात्राओं ने शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान स्कूल में पौधारोपण किया गया एवं स्कूली छात्र-छात्राओं में चित्रकला और निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन भी करवाया गया। चित्रकला में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा जोशना, द्वितीय सीता एवं तृतीय स्थान पर विमला विजेता रही।
इसी प्रकार निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सुमन जाखड, द्वितीय स्थान पर जयश्री एवं तृतीय स्थान पर रामचन्द्र विजेता रहे। विजेता छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा उक्त प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले अन्य पांच-पांच छात्र-छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार स्वरूप प्रत्रास्ति पत्र दिए गए। कार्यक्रम के दौरान उप वन संरक्षक बीकानेर डॉ. एस सरथ बाबू द्वारा उपस्थित शाला अध्यापक/अध्यापिकाओं एवं छात्र-छात्राओं को ओजोन दिवस मनाने का कारण एवं ओजोन का महत्व समझाते हुए, ओजोन परत को सुरक्षित रखने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करने का संकल्प दिलाया गया।

✍प्रकाश सामसुखा

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: