

**एकाग्रता से लेयबद्ध किया जप फलदाई होता है **
नोखा ( मोदी ) संत , महात्मा , श्रावक , श्राविका जप का प्रयोग आत्म कल्याण और सिद्ध प्राप्त हेतु करते हैं । वस्तुतः मनोकामना न होकर मात्र आत्म शुद्धि के लिए किया जप प्रभावशाली व चमत्कारी होता है | पाप का दायरा समझाते हुए हिंसा , चोरी , झूठ-कपट , ईस्र्या लोभ- लालच आदि से बचने की प्रेरणा दी और अनेको पापों की चर्चा करते हुए जप दिवस पर यह उद्गार ” शासन गौरव ” साध्वी राजमती जी ने रखें |
तेरापंथ महिला मंडल द्वारा मंगलाचरण णमो अर्हतम णमो भगवतं गितिका का संगान किया
साध्वी प्रभात प्रभा ने कमाई और समाई का बैलेंस रखने की प्रेरणा देते हुए सामूहिक णमो अरहंताणं का जाप करवाया । आस्था, निष्ठा , श्रद्धा , से किया जाप फलदाई व कल्याणकारी होता है । अणुवर्त को अपनाए बिना व्रत धारण किए व्यक्ति का कोई मोल सम्मान नहीं है ।गुरु द्वारा प्राप्त मंत्र लाभकारी होता है ।
उपाध्यक्ष इंद्रचंद बैद ( कवि ) ने बताया युवकों, महिला, सभा द्वारा उखंड जपकर मंत्र जारी है । तपस्या का माहौल है । श्रीमती सीमा घीया , जय श्री भूरा , निर्मल चौपड़ा, महावीर नाहटा, लाभचंद छाजेड़, राजेंद्र डागा, मोनिका नवलखाआदि सभी के तपस्या जारी है जो संवत्सरी तक रहेगी | रविवार को अणुव्रत समिति नोखा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंदरचंद मोदी ने भी प्रवचन लाभ लिया और राजीमतीजी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया |