Bikaner Live

प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक रविवार को जयपुर में हुई आयोजित

बीकानेर 17 सितम्बर 23,

राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के प्रदेश कार्यकारिणी ,जिलाध्यक्ष जिला मंत्रियों एवम प्रदेश पदाधिकारीयो की संयुक्त बैठक का आयोजन 17 सितम्बर 2023 रविवार को खासा कोठी डाकबंगला जयपुर में आयोजित हुई ।
बैठक की अध्यक्षता प्रदेशध्यक्ष बनाराम चौधरी एवं बैठक का संचालन पूनमचंद विश्नोई प्रदेश मुख्यमहामंत्री ने किया।
प्रदेश मुख्य महामंत्री पूनम चंद विशनोई ने बताया कि शिक्षकों की समस्याओं को लेकर राज्य सरकार से द्विपक्षीय वार्ता के साथ आगामी आंदोलन की रूपरेखा एवम राज्य में नवक्रंमोन्त उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत तृतीय श्रेणी शिक्षक एवं द्वितीय श्रेणी शिक्षकों के 3b के अंतर्गत नई भर्ती से पहले शिक्षकों की काउंसलिंग करवा कर पद सुरक्षित किए जाने का राज्य सरकार से निवेदन किया गया ।सत्र 2023 में संघ द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा संगठनात्मक स्थिति की चर्चा एवं सदस्यता अभियान को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। एवम शिक्षकों के बकाया प्रकरण को लेकर यथा तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण एवं समस्त संवर्गो के विभागिय पदोन्नति पर मंथन एवं राज्य सरकार के वादा खिलाफी को लेकर आंदोलन एवं संघर्ष पर विचार विमर्श किया गया। शिक्षकों की बकाया पदोन्नति एवम अन्य समस्याओं बाबत चर्चा हुई ।
बैठक में अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष महावीर शर्मा की उपस्थिति होने पर गर्मजोशी से स्वागत किया एवं शर्मा ने उदबोधन में कहा कि महासंघ कर्मचारियों के हितों के साथ खड़ा मिलेगा एवम कार्य करेगा एवं प्रत्येक कर्मचारी की हितों की रक्षण संघर्ष के साथ मजबूरी से आगे बढ़ेगा।
राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के प्रदेश अध्यक्ष बनाराम चौधरी ने आवाहन करते हुए कहा कि तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण विभिन्न संवर्गों की विभागीय पदोन्नति एवं राज्य सरकार द्वारा शिक्षकों के हितों के लिए दिए गए घोषणा पत्र के अनुरूप कार्य करने हेतु द्विपक्षीय वार्ता करने की भी बात रखी।
बैठक में बीकानेर से सुभाष आचार्य,यतीश वर्मा,आनंद पारीक,मोहम्मद असलम ,प्रदेशाध्यक्ष बन्ना राम चौधरी,मुख्य महामंत्री पूनम चांद बिश्नोई, डॉक्टर रोशनदीप श्रीमाली अजमेर,जसवंत सिंह नरूका धनराज सिंह राजावत हंसराज चौधरी बलवंत सिंह चौधरी टोंक नरेश कुमार शर्मा हनुमानगढ़ तरुण कुमार हनुमानगढ़ सुमन लता वर्मा जयपुर अशोक सहारण चूरू उपस्थित रहे।

✍ प्रकाश सामसुखा

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: